

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Couple becomes victim of cyber fraud in Raipur, fraudster duped them of Rs 32 lakh, FIR registered in Pandri police station
रायपुर। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। मोवा इलाके के रहने वाले मनोज कुमार और उनकी पत्नी शैलजा अग्रवाल ने फर्जी एसबीआई सिक्योरिटीज और आईबीएचके के खिलाफ पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दंपत्ति का आरोप है कि उन्हें सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए शेयर बाजार में अच्छा खासा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया, और उनके साथ 32.80 लाख रुपए की ठगी की गयी है। इसके अलावा, उनके बैंक खातों में 2.75 लाख रुपए की अनधिकृत ट्रांसफर की गई, जिसके चलते उन खातों को फ्रीज कर दिया गया।
मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि, उनके वॉट्सऐप नंबर के जरिए एसबीआई सिक्योरिटीज और आईबीएचकेआर जेड33-ओरिजिन कैपिटल इनक्रीज प्लान नाम के दो अकाउंट से संपर्क किया गया। इन अकाउंट के जरिए उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें पहले से ही कई सदस्य शामिल थे। इस ग्रुप में शेयर बाजार में निवेश से काफी मुनाफा होने का दावा किया गया। भरोसा जीतने के लिए उनकी पत्नी के एचडीएफसी बैंक अकाउंट से 7 अक्टूबर 2024 को 2 लाख रुपए का निवेश किया गया। इसके बाद 10 अक्टूबर को उनके अकाउंट में मुनाफे के तौर पर 2.75 लाख रुपए जमा किए गए, जिससे दंपत्ति का भरोसा और बढ़ गया।
मनोज कुमार की शिकायत के आधार पर पंडरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और एसबीआई सिक्योरिटीज और आईबीएचके की धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। शिकायत में धोखाधड़ी की गई राशि की वसूली और फ्रीज किए गए खातों को खोलने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग किया गया है।