Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: Demand for new trains from Raipur to Jabalpur, Indore, Hyderabad and Jaipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2,731 किलोमीटर की कुल 25 रेल परियोजनाएँ वर्तमान में योजना और निर्माण चरण में हैं, जिन पर 37,018 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इनमें से 882 किलोमीटर का काम पहले ही पूरा हो चुका है। लोकसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ में रेल परियोजनाओं के विकास के संबंध में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री से पिछले पाँच वर्षों में छत्तीसगढ़ में स्वीकृत रेल परियोजनाओं, उनके कार्यान्वयन की स्थिति, किसी भी लंबित परियोजना के कारणों और नई रेल सेवाओं की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि, 2009 से 2014 की तुलना में 2014 से 2024 की अवधि के दौरान नई रेल पटरियों के चालू होने में पंद्रह गुना वृद्धि हुई है। पहले की अवधि में केवल 32 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई गई थी, जबकि बाद की अवधि में कुल 999 किलोमीटर रेलवे लाइन चालू हो गई। इसके अलावा, रेलवे बजट आवंटन में काफी वृद्धि हुई है, जो 2009-14 के दौरान प्रति वर्ष 311 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 6,922 करोड़ रुपये हो गया है, जो 22 गुना की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि, रेलवे परियोजनाओं की प्रगति भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी, राज्य सरकार के वित्तीय योगदान, सार्वजनिक सेवाओं का स्थानांतरण, कानूनी मुद्दे और जलवायु परिस्थितियों सहित विभिन्न चुनौतियों पर निर्भर है। रेल मंत्रालय ने रेलवे विकास में तेजी लाने के लिए कई उपाय किए हैं, जैसे परियोजनाओं को प्राथमिकता देना, बजट आवंटन बढ़ाना, निगरानी प्रयासों को बढ़ाना और राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करना।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर से जबलपुर, इंदौर, हैदराबाद और जयपुर के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है। जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि नई ट्रेनों की शुरुआत यात्री मांग, परिचालन व्यवहार्यता और नेटवर्क की जरूरतों के आधार पर तय होती है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ से आठ नई ट्रेनें शुरू की गई हैं, साथ ही आठ मौजूदा सेवाओं का विस्तार किया गया है। रेलवे लगातार यात्री आवश्यकताओं और परिचालन संभावनाओं के आधार पर नई ट्रेन सेवाओं की समीक्षा करता है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। मैं राज्य के विकास से जुड़ी हर परियोजना की लगातार निगरानी कर रहा हूं और जरूरी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करता रहूंगा। छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही अतिरिक्त रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा।"