Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Deputy CM Saw met Vice President Jagdeep Dhankhar invited to be the chief guest at the closing ceremony of Rajyotsav
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। बता दें कि इस बार राज्योत्सव राजधानी के नया रायपुर में आयोजित किया गया हैं। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं आज 30 अक्टूबर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने एक दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान, देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की। उन्होंने राज्य शासन की ओर से उपराष्ट्रपति को राज्योत्सव के समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का समापन एवं राज्य अलंकरण समारोह 6 नवम्बर को होगा।
इसे भी पढ़े :- CG News : राज्योत्सव के दौरान जारी होगा विजन डॉक्यूमेंट 2047, अमृतकाल के विजन को पूरा करने के लिए सरकार चलाएगी 10 मिशन
उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन द्वारा आगामी 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नया रायपुर, अटल नगर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।