Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Eight soldiers martyred in Naxalite attack in Bijapur Bastar IG confirmed see exclusive picture
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही। यहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने पूरी तरह से प्लानिंग कर संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया है। इस घटना में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। सभी शहीद जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताए जा रहे हैं। इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है।
बस्तर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर के कुटरू-बेदरे सड़क पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. 6 जनवरी को लगभग 14ः15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी 08 जवान और एक ड्राइवर कुल 09 के शहीद होने की सूचना है।
बीजापुर IED ब्लास्ट पर बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि, "पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। इस अभियान के दौरान हमने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए थे और एक जवान शहीद हो गया था...जब टीम वापस लौट रही थी, तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।
आपको बता दें कि, विस्फोट इतना तीव्र था कि इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता हैं कि, जवानों से भरे वाहन का टुकड़ा एक बड़े पेड़ के ऊपर जा पहुंचा। तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये घटना कितना भयावह होगा।