

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
CG News Improvement in results of CG board exams
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाली सीजी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में अब सुधर आने लगा है। कुछ ही दिनों में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाये भी शुरू होने वाली है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है।
बता दें कि, सीजी बोर्ड का रिजल्ट साल दर साल बढ़ रहा है। पिछले 9 सालों में दसवीं का रिजल्ट 20 प्रतिशत से ज्यादा और बारहवीं का 7 फीसदी से अधिक बढ़ा है। सीजी बोर्ड 2025 की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होगी। इस बार 5 लाख 71 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। वर्ष 2016 से लेकर 2024 तक यानी पिछले 9 वर्षों के बोर्ड एग्जाम के नतीजों का एनालिसिस किया गया। जिससे पता चला है कि, वर्ष 2016 में दसवीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या 55.32 फीसदी था। वह 2024 में बढ़कर 75.61 प्रतिशत हो गई।
हालांकि, 2015 और इसके पहले दसवीं का रिजल्ट करीब 50 फीसदी के आस-पास रहता था। छात्र बड़ी संख्या में छात्र फेल होते रहते थे, 2017 में रिजल्ट 60 प्रतिशत से अधिक हुआ। जिसके बाद से नतीजे लगातार बढ़ रहे हैं। 2020 में दसवीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या 70 फीसदी तक पहुंची। कोरोना की वजह से 2021 में दसवीं के एग्जाम नहीं हुए। तब असाइनमेंट के आधार पर नतीजे जारी किया गया। इसमें सभी छात्र पास हुए। वर्ष 2022 में 74.23 और वर्ष 2023 में 75.05 और 2024 में भी 75 फीसदी से अधिक रहा।
वहीं, दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड एग्जाम में परीक्षार्थियों की संख्या 27 हजार तक कम हुए हैं। पिछली बार की परीक्षा में 5 लाख 98 हजार छात्र शामिल हुए थे। इस बार 5.71 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा है। दसवीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 30 हजार छात्र हैं। पिछली बार 3.40 लाख थे। इसी तरह बारहवीं के लिए 2.41 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। पिछली बार 2.58 लाख परीक्षार्थी थे। बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से और दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश में ढ़ाई लाख से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं। रायपुर में 10वीं की परीक्षा 152 और 12वीं की 149 केंद्रों में होगी। वहीं, बिलासपुर में 10वीं के 131 और 12वीें के 122 केंद्रों में परीक्षा होगी। कांकेर में 10वीं के लिए 130 और 12वीं के लिए 123 केंद्र बनाए गए हैं। बलौदाबाजार में 10वीं के 119 और 12वीं के 113 केंद्र बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बारहवीं के रिजल्ट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तकरीबन पिछले 9 वर्षों में 73 प्रतिशत से बढ़कर 80 फीसदी से अधिक हो गया है। हालांकि, बारहवीं में पहले भी 70 प्रतिशत से अधिक छात्र पास होते थे। वर्ष 2016 में रिजल्ट 73 फीसदी था। 2018 में रिजल्ट 75 प्रतिशत से अधिक हुआ। 2022 में 79.30 और 2023 में 79.96 प्रतिशत रहा। इसी तरह पिछली बार 80 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए। जानकारों का कहना है कि बारहवीं में न सिर्फ पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि फर्स्ट डिवीजन आने वाले भी बढ़ रहे।
बता दें कि, माशिमं सचिव ने मूल्यांकनकर्ताओं को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी का आशानुरूप परीक्षा परिणाम न आने से मूल्यांकन की गुणवत्त पर प्रश्न चिन्ह लगता है। पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के अधिक आवेदन संया प्राप्त होने मूल्यांकन के प्रति अविश्वनियता प्रगत होता। इसलिए सभी मूल्यांकन कर्ता गंभीरता से अपने कार्य को संपादित करें। साथ ही परीक्षा पूर्व और पश्चात की तैयारियों के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए माशिमं की ओर से बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें सचिव ने परीक्षा केंद्राध्यक्षों, मूल्यांकन कर्ताओं समेत सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जिले से 2-2 मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन कर परीक्षा केंद्राध्यक्षों और मूल्यांकनकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति के लिए काउंसलर व मनोवैज्ञानिक ने अनेक टिप्स दिए।