Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News In the Balrampur case former CM shared the post on social media raised questions on the state police and law and order said
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना में एनएचएम के कर्मचारी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में विवाद और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आज मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान, पुलिस सुरक्षा के बीच ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पथराव कर दिया।
इस घटना में एडिशनल एसपी निमिशा पांडे समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जबकि पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने और उग्र भीड़ को शांत करने में जुटे रहे, वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी और आरक्षक को SP ने निलंबित भी कर दिया हैं। साथ ही इस घटना से प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई हैं। बता दें कि, इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए कांग्रेस ने भी आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया हैं। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस के नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने भी टिप्पणी करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था और राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं।
जिसमे उन्होंने लिखा हैं कि, ठीक उस समय जब देश की महामहिम राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ में हैं, उस समय बलरामपुर से आ रहे ये चिंताजनक दृश्य छत्तीसगढ़ में “कानून व्यवस्था” के अंतिम संस्कार का आधिकारिक ऐलान कर रहे हैं। पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद युवक की लाश ले जाने के दौरान लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है, हालात यह हैं कि, नागरिकों और पुलिस के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है,जनता पुलिस पर भरोसा नहीं कर रही है, हालात बेकाबू हैं ....
इसे भी पढ़ें :- Balrampur case Update : अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बलों और ASP पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल ...