Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Balrampur case Update Villagers demonstrated during the last rites heavy police forces and pelted stones at ASP many policemen injured
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना में एनएचएम के कर्मचारी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में विवाद और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आज मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान, पुलिस सुरक्षा के बीच ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पथराव कर दिया। इस घटना में एडिशनल एसपी निमिशा पांडे समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जबकि पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने और उग्र भीड़ को शांत करने में जुटे हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी और आरक्षक को SP ने निलंबित भी कर दिया हैं। साथ ही इस घटना से प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई हैं। बता दें कि, इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए कांग्रेस ने भी आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया हैं।
बता दें कि, गुरुवार दोपहर को गुरुचंद मंडल की लाश बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजन थाने पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की भीड़ ने थाने में पथराव किया और परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले को नियंत्रित करने और जांच के लिए तत्पर है। उग्र भीड़ की आक्रामकता और विरोध को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें :- Balrampur case Update: थाने में पथराव और तोड़फोड़ के बाद थाना प्रभारी और आरक्षक को SP ने किया निलंबित, जानिए पूरा मामला …