

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
Balrampur case Update After stone pelting and vandalism in the police station SP suspended the police station incharge and constable know the whole matter
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिलें के कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी की मौत के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया है।

बता दें कि, गुरुवार को बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में NHM के कर्मचारी की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने रात में कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया, वहीं परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने अश्रु गैस और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। अब भी बलरामपुर छावनी में तब्दील है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। वहीं एडिशनल एसपी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।
