CG News Once again 2897 dismissed B.Ed teachers sit on indefinite strike
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर प्रदेश के 2,897 बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
बता दें कि, इन शिक्षकों को हाईकोर्ट के फैसले के बाद नौकरी से बाहर कर दिया गया है। अब ये शिक्षक अपनी नौकरी बचाने और न्याय की मांग को लेकर नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर जमे हुए हैं। धरने पर बैठे एक शिक्षक ने कहा कि, “सरकार ने हमें खुद भर्ती किया, अब कोर्ट के फैसले की आड़ में बाहर कर रही है। आखिर गलती हमारी है या उनकी? हाईपावर कमेटी बनाई गई तो फैसला भी जल्दी आना था, लेकिन हम अब भी इंतजार ही कर रहे हैं।” वहीं, एक अन्य शिक्षक ने कहा कि, “हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। अगर हमारी ही नौकरी छीननी थी, तो पहले क्यों दी थी? तानों के डर से घर से निकलने में भी शर्म आती है।”
इसे पढ़ें:- बीएड सहायक शिक्षकों का अनूठा प्रदर्शन; महिला-पुरुष सभी ने मिलाकर कराया मुंडन, सरकार से यह मांग
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के चलते इस प्रदर्शन को रोक लगा दिया गया था। इससे पहले तक़रीबन, 3000 से अधिक बीएड शिक्षक तेलीबांधा रायपुर के मरीन ड्राइव पर धरना करने बैठे थे। वहीं, तूता धरना स्थल पर भी शिक्षकों ने मुंडन और जलसत्याग्रह कर खूब जमकर प्रदर्शन किया था, जिसपर खूब जमकर राजनीती भी देखने को मिली थी। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी इस तूता धरना स्थल पर राजनीती करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने शिक्षकों के समर्थन में सरकार के विरोध में खूब जमकर नारेबाजी भी की थी।
इसे भी पढ़ें:- भाजपा ने पूर्व सीएम बघेल पर सहायक शिक्षकों की आड़ में ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया कि, सहायक शिक्षक के पद के लिए केवल D.Ed डिग्रीधारी पात्र होंगे। इस फैसले के बाद 2,897 B.Ed धारक सहायक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई। इनमें से 56 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरी सरकारी नौकरी छोड़कर यह पद जॉइन किया था। कोर्ट ने सरकार को 15 दिनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया, जिससे इन शिक्षकों के लिए भविष्य अंधकारमय हो गया।
यह भी पढ़ें:- B.ED सहायक शिक्षकों का मामला: CM साय ने दी समझाईश; बोले- 'नहीं चाहते नौकरी जाए, कमेटी की सिफारिशों पर करेंगे अमल
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media