

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Pharmacy 4th semester exam in CSVTU canceled after paper leak, exam will be held on August 22
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) ने 18 अगस्त को होने वाली फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की फार्माकोलॉजी-1 परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी है। अब यह परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी। कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने मामले की पुष्टि की है।
पेपर लीक का मामला MJ कॉलेज ऑफ फार्मेसी से जुड़ा है, जहां 11 अगस्त को गलती से 18 अगस्त की परीक्षा का प्रश्नपत्र पैकेट खोल दिया गया। पैकेट पर तारीख और विषय स्पष्ट लिखा था, बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन ने लापरवाही बरती। नियमानुसार, पैकेट खोलने से पहले तीन गवाहों के हस्ताक्षर आवश्यक होते हैं, लेकिन प्रोफेसर सहित तीनों गवाहों ने बिना जांचे हस्ताक्षर कर दिए।
भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में तकनीकी कॉलेजों को परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र दिए जाते हैं। MJ कॉलेज के प्रतिनिधियों ने पैकेट लेते समय तारीख और विषय की पुष्टि नहीं की और न ही परीक्षा से पहले दोबारा जांच की। मामला सामने आते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।