

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News Summer camps will be organized in Chhattisgarh schools Education Department issues irrational order
रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र फेडरेशन ने समर क्लास आयोजित करने पर आपत्ति जताते हुए विभाग को पत्र भेजा था। पत्र में कहा गया था कि, अप्रैल और मई की तेज गर्मी में छात्रों और शिक्षकों को स्कूल बुलाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। इस पर शिक्षा विभाग के डीपीआई कार्यालय ने सहमति जताते हुए जारी आदेश को वापस ले लिया था, जिसे आज फिर बदलकर समर कैंप आयोजित करने का अविवेकपूर्ण आदेश जारी किया गया है।
आपको बता दें कि, बीते दिनों डीपीआई द्वारा जारी पत्र में कहा गया था कि, 'ग्रीष्मकालीन शिविर संबंधी आदेश को शिक्षकों और छात्रों के हित में स्थगित किया जाता है। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और भलाई को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य हानि से बचा जा सके। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऐसे में छात्रों को स्कूल बुलाना न केवल मुश्किल था, बल्कि यह बच्चों की सेहत के साथ समझौता भी हो सकता है, शिक्षा विभाग का यह फैसला ना सिर्फ शिक्षकों और अभिभावकों में राहत लेकर आया है, बल्कि बच्चों के लिए भी सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करता है।'

जिसके बाद आज फिर डीईओ रायपुर के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इस भीषण गर्मी में समर कैंप आयोजित करने का अविवेकपूर्ण आदेश जारी किया है। विभाग ने इसे स्वैच्छिक आयोजन की छूट दी है। भारी विरोध के बाद डीईओ रायपुर ने अपना आदेश वापस लिया था।
