

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Youth stripped and beaten to death in panchayat election dispute, 9 arrested
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डबरेल गांव में पंचायत चुनाव को लेकर हुए विवाद में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित सर्वेश्वर महंत को निर्वस्त्र करके तब तक पीटा गया जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह दिल दहला देने वाली घटना 10 अगस्त की देर शाम हुई। जानकारी के अनुसार, सर्वेश्वर महंत नशे की हालत में गांव के ही एक परिवार के लोगों से पंचायत चुनाव में वोट न देने को लेकर बहस कर रहा था। इसी दौरान, उसने कथित तौर पर 2019 में उनके परिवार में हुई एक हत्या में अपना हाथ होने की बात कह दी। यह सुनते ही पूरा परिवार भड़क उठा और सर्वेश्वर पर हमला कर दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सर्वेश्वर को बांधकर, निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है और बुरी तरह से पीटा जा रहा है। वीडियो में वह पानी और रहम की भीख मांगता सुना जा रहा है, लेकिन हमलावरों ने उसकी एक न सुनी और उसे तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि यह घटना पूर्वनियोजित नहीं लग रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही सर्वेश्वर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में पुलिस के इकबाल और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।