

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
CG News: ACB-EOW raids continue at 6 locations including CPI leader Manish Kunjam and other relatives in Sukma
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले में आज ACB और EOW टीम की कुल 12 जगहों पर रेड की छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पूर्व MLA और CPI नेता मनीष कुंजाम और अन्य तेंदूपत्ता प्रबंधकों समेत बड़े अधिकारियों ने तक़रीबन 7 करोड़ रूपए में से एक बड़े हिस्से का आपस में बंदरबांट किया है।
जांच टीम को कार्रवाई के दौरान कुछ महात्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कई साक्ष्य मिले है। साथ ही DFO कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26,63,700 रूपए नगदी भी जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित कई तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर टीम ने दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार, तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के 10 से 13 अधिकारी 2 गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं। कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है। वहीं यह कार्रवाई सुबह 6 बजे से लगातार चल रही है।
बताया जा रहा है कि अशोक कुमार पटेल, DFO, वनमंडल सुकमा के द्वारा लोकसेवक के पद पर पदस्थ रहने के दौरान पद का दुरूपयोग किया गया है। तत्कालीन DFO ने वन विभाग के अधिकारियों एवं लघुवनोपज समिति के प्रबंधक के साथ मिलकर वर्ष 2021-2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहकों को दिए जाने वाली राशि तक़रीबन 7 करोड़ में से एक बड़ा हिस्सा आपस में मिलकर बंदरबांट किया है। फ़िलहाल इस मामले में अभी भी एसीबी, EOW की जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। आपको बता दें कि इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल निलंबित किए गए थे।
अब सुकमा जिले के कांग्रेस नेता और सीपीआई नेताओं ने आरोप लगाया कि, ये भाजपा सरकार बदले भी कार्यवाही कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनवा में सीपीआई भाजपा का समर्थन नहीं करने के कारण उनके घर पर ये जांच टीम भेजी हैं और उनको बदनाम करने की तैयारी की हैं।