

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Politics: Politics heated up over Kharge's statement in Gujarat Congress session, Singhdev spoke about performance based assessment in the party
रायपुर। गुजरात में कांग्रेस का महाधिवेशन चल रहा है, जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के काम न करने वाले सदस्यों को हटाने संबंधी बयान पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, जो लोग काम नहीं करते, वे कभी स्वेच्छा से पार्टी से अलग नहीं हो सकते। साथ ही सिंह देव ने पार्टी के भीतर परफॉर्मेंस बेस्ड एसेसमेंट सिस्टम होने की बात जरूरत पर जोर दिया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के संदर्भ में मीडिया से चर्चा करते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि, “पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए. इसी के आधार पर खुलेआम कार्रवाई होनी चाहिए। मैं 72 साल का हूं, मुझमें अभी भी ऊर्जा है। नए लोग किसी भी उम्र के हों, परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए. कोई युवा है, और परफॉर्म नहीं कर पा रहा तो क्या मतलब।”
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में हुई AICC बैठक में पार्टी नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि, “जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते उन्हें आराम करने की जरूरत है और जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।”खड़गे ने आगे कहा कि,“साथ में मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते, उन्हें आराम करने की आवश्यकता है। जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।”
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने काम न करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने की बात कही है। वहीं टीएस सिंहदेव ने परफार्मेंस को आधार बनाने की बात कही है। कांग्रेस नेताओं के इन बयानों पर छततीसगए़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि, फार्मूला चाहे कोई भी हो, कांग्रेस को सबसे पहले राहुल गांधी को निकलना होगा। उसके बाद बाकी नेताओं का नंबर आएगा।