

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Rape Case: 6-year-old innocent raped, blood stains found at accused's house
भिलाई। रामनवमी के दिन मोहन नगर के उरला इलाके में साढ़े छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध के घर के ऊपरी कमरे में खून के धब्बे मिले हैं, जिन्हें फोरेंसिक टीम एकत्रित कर रही है। साथ ही आरोपी चाचा के साथ ही संदेह के घेरे में आए अनुराग मेश्राम के सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं। जल्द ही डीएनए रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिससे पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर उरला इलाके में 6 अप्रैल को एक मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आयी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिक संदेही के तौर पर बच्ची के चाचा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस जांच से असंतुष्ट होकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मोहन नगर थाना प्रभारी शिवचंद्र और महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित कर मामले की गहन जांच की। साथ ही अनुराग मेश्राम के साले बादल के घर हुई आगजनी की घटना के सिलसिले में तीन संदिग्धों गुरुदयाल साहू, उमेश कुमार मरकाम और लक्ष्मी नारायण सारथी को हिरासत में लिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बच्ची के साथ हुई क्रूरता की पूरी कहानी सामने आती है। विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत का कारण सदमा और दिल का दौरा था। इससे पता चलता है कि जिस समय बच्ची ने भयानक कृत्य सहा, उस दौरान उसके दिमाग और शरीर दोनों में बहुत दर्द हुआ, जिससे उसे सदमा लगा और आखिरकार उसे दिल का दौरा पड़ा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, मासूम बच्ची पर किया गया क्रूर हमला निर्भया कांड से कम चौंकाने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि, पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की है। बच्ची को इतना आघात पहुँचा है कि वह और उसके रिश्तेदार दोनों सदमे में हैं। पुलिस पर भरोसा न होने के कारण परिवार का मानना है कि मामले की सीबीआई जाँच ज़रूरी है।
स्थानीय निवासियों से बयान लिया गया है, और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज जब्त किए गए हैं। फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध, अनुराग मेश्राम घटना के समय कहीं और मौजूद था। अपराध स्थल की जांच की गई है, और संदिग्ध के घर पर खून के धब्बे पाए गए हैं।