

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG- Registry time slot increased in view of March
रायपुर। 07 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक पंजीयन कार्यों में बढ़ी हुई मांग को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने सभी जिलों के पंजीयन कार्यालयों में नियमित अपाईन्टमेंट स्लॉट में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव के तहत, सामान्य टाईम स्लॉट को प्रातः 10:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा, 17 मार्च 2025 से सामान्य टाईम स्लॉट को और भी बढ़ाकर सांय 7:00 बजे तक किया जाएगा।
इस अवधि में पंजीयन कार्यालयों में प्रत्येक 1 घंटे के स्लॉट में टोकन की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब, प्रत्येक 1 घंटे के स्लॉट में वर्तमान में 10 टोकन के स्थान पर 15 टोकन का प्रावधान किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पक्षकारों को सुविधा मिल सके।
इसके अतिरिक्त, यदि किसी पक्षकार को अर्जेंट पंजीयन की आवश्यकता होती है, तो उन्हें रुपये 15,000/- अतिरिक्त शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। इस शुल्क का भुगतान करने पर प्रत्येक स्लॉट में 05 स्पेशल अपाईन्टमेंट भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जो सांय 06:00 बजे तक की अवधि में होंगे।
