

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
CG Transfer Impact of Sushasan Tihaar Collector transferred 169 Patwaris who were stuck for a long time
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार को मद्देनजर रखते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कलेक्टर ने पटवारियों की बड़ी सर्जरी की है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने तहसीलों में अंगद के पांव की तरह जमे पटवारियों का तबादला किया है। एक साथ सभी तहसीलों में 169 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया। बिना किसी को भनक लगे तबादले किए गए।
ऐसे पटवारी जो तहसील कार्यालयों की नब्ज पकडक़र रखते हैं, उनको हटाना संभव ही नहीं था, लेकिन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने किसी को भनक भी नहीं लगने दी और 169 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया। रायगढ़ तहसील के 44, पुसौर के 26, लैलूंगा में 25, खरसिया के 24, तमनार के 19, घरघोड़ा के 17 और धरमजयगढ़ के 14 पटवारियों को दूसरे हल्के में भेज दिया गया है। रायगढ़ के 26 पटवारियों को पुसौर तहसील और पुसौर के 26 पटवारियों को रायगढ़ तहसील भेजा गया है। इसी तरह घरघोड़ा के 17 पटवारियों को तमनार तहसील और तमनार के 19 पटवारियों को घरघोड़ा में पदस्थापना दी गई है।



