

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG WEATHER: Rain likely in the afternoon, temperatures normal, humidity to persist, alert issued for farmers and general public
CG WEATHER: आज छत्तीसगढ़ में मौसम ज़्यादातर समय बादलों से घिरा रहेगा और दोपहर के बाद हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दोपहर के समय तापमान 30 से 31 डिग्री तक पहुँच सकता है, लेकिन बादलों की वजह से धूप ज़्यादा तीव्र नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद शाम और रात के समय भी आसमान में बादल बने रहेंगे, लेकिन बारिश की तीव्रता कम हो सकती है।
हवा की गति सामान्य रहेगी, जो लगभग 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और आर्द्रता का स्तर 75% से ऊपर बना रहेगा, जिससे उमस महसूस की जा सकती है। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे बारिश को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएँ। वहीं, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे घर से बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें, विशेषकर दोपहर के बाद। बच्चों और बुजुर्गों को मौसम में बदलाव के कारण सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कुल मिलाकर, आज का दिन ठंडा तो नहीं रहेगा, लेकिन हल्की बारिश और बादलों की वजह से मौसम सुहावना रह सकता है।