Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather Report: Clouds wreak havoc in Chhattisgarh, alert of heavy rain and thunderstorm in many districts
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक देकर मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने तपती गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी है। तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। आज भी राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि कल से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर और भी तेज हो सकता है, जिससे मौसम और रोमांचक हो उठेगा।
आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटों में जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों में मौसम ने दिखाया अपना रंग, जहां कुछ चुनिंदा स्थानों पर मूसलाधार बारिश ने दस्तक दी, वहीं अधिकांश इलाकों में रिमझिम फुहारों ने धरती को भिगोया। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मध्यम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया।
दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे लगे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में ऊपरी वायुमंडल में एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है, जो समुद्र तल से करीब 7.6 किमी तक ऊंचाई में फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की दिशा में झुक रहा है। इसके असर से अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और आसपास के तटीय इलाकों बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल में एक नया कम दबाव क्षेत्र उभरने की पूरी संभावना है। इसके बाद यह प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर अग्रसर होती हुई गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर रुख कर सकती है।
दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र के ऊपर ऊपरी वायुमंडल में एक चक्रवाती हलचल तेज़ हो गई है। इस चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से एक पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली द्रोणिका आकार ले चुकी है, जो झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ को पार करती हुई उत्तर-पूरब मध्य प्रदेश तक विस्तारित हो गई है। यह द्रोणिका समुद्र तल से लगभग 3.1 से 4.5 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय बनी हुई है, जिससे मौसम में अस्थिरता के संकेत मिल रहे हैं।
बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज़ बारिश और वज्रपात की संभावना
प्रदेश के कई इलाकों में आज आसमान मेहरबान रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, कहीं रिमझिम फुहारें तो कहीं मध्यम बारिश लोगों को भिगो सकती है। साथ ही कुछ गिने-चुने क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज़ बारिश और वज्रपात का भी खतरा जताया गया है। ऐसे में सतर्क रहें और मौसम के मिज़ाज के अनुसार अपनी तैयारी रखें।
जानें रायपुर के मौसम का हाल
29 जून को रायपुर का मौसम रूमानी अंदाज़ में दस्तक देगा। आसमान में बादलों की चादर पसरी रहेगी, जिससे सूरज की तपिश कुछ कम महसूस होगी। दिन का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, जबकि रात की ठंडक 23 डिग्री सेल्सियस तक सुकून देगी।