Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather Report: Monsoon will be active again after 3 days, heavy rain is expected in these districts today
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार थम गई है, जिससे कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है और गर्मी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। हालांकि, उत्तर छत्तीसगढ़ में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला अब भी बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में राहत की बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मानसून की हलचल देखने को मिली। खासकर सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी माना में दर्ज की गई, जहां पारा 37.4 डिग्री तक पहुंचा। दूसरी ओर सबसे ठंडी जगह रही पेण्ड्रारोड, जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बना निम्न दाब का क्षेत्र फिलहाल मौसम का रुख तय कर रहा है। इस सिस्टम से जुड़ा चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से लेकर करीब 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके अलावा, एक द्रोणिका पूर्वोत्तर बांग्लादेश से लेकर दक्षिण गुजरात तक फैली है, जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दूसरी द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से शुरू होकर मेघालय तक जा रही है, जिसकी ऊंचाई 0.9 से 1.5 किलोमीटर के बीच है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के सक्रिय रहने से प्रदेश में नमी लगातार बनी हुई है और बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार हो रही हैं।
प्रदेश में मौसम ने करवट ली है और आज कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ इलाकों में तेज अंधड़ के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए विशेष अलर्ट है, क्योंकि वहां झमाझम बारिश की पूरी संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
राजधानी रायपुर में आज का मौसम आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहने की संभावना है। आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रह सकते हैं, जिससे धूप-छांव का दौर चलता रहेगा। तापमान की बात करें तो अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम में हल्की उमस भी महसूस की जा सकती है।