Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather Update: Rain alert issued in 19 districts of Chhattisgarh, heavy showers expected in the next few hours
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में आज से बारिश की गतिविधियों में इजाफा देखने को मिलेगा। खासकर सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में अगले कुछ घंटों के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना जताई गई है। लगातार बदलते मौसम के संकेत बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी में बताया गया है कि अगले 24 घंटों के भीतर सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में तेज़ बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में बारिश का दौर और तेज़ होने की संभावना है। बीते 24 घंटों के भीतर राज्य के कई हिस्सों में 2 से 5 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक मजबूत सिस्टम बन रहा है, जिससे मानसून के फिर से पूरी तरह सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।