Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather: Yellow and Orange alerts for heavy rain issued in these divisions of the state including Raipur- Bilaspur, see the weather condition of your district
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। रायपुर में तो बीती रात से सुबह तक तेज बारिश हुई है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि, इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। हवाएं भी 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
आपको बता दें कि, आज प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसमें बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, रायपुर, कांकेर, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव और मोहला-मानपुर समेत कुल 15 जिले शामिल है। इन जगहों पर सुबह 7 से 10 बजे तक अंधड़ और बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इसके आलावा येलो अलर्ट वाले उत्तरी 7 जिलों में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर रामानुजगंज, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़। इनके अलावा 26 और जिलों में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में 24 से ज़्यादा जिलों में 78 से ज़्यादा जगहों पर बारिश दर्ज की गई है। पूरे राज्य में औसतन 26.03 मिलीमीटर (MM) बारिश हुई है। सबसे ज़्यादा बारिश कोरिया जिले में 70 MM दर्ज की गई है। वहीं, रायपुर के माना में सबसे ज़्यादा तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
अगर 1 जून से 26 जून तक की बात करें तो अभी तक प्रदेश में कुल 93.01 MM बारिश हुई है। यह सामान्य तौर पर होनी वाली 136.2 MM बारिश से करीब 32% कम है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि, पिछले एक हफ्ते में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है।
बता दें कि, 19 जून से 25 जून के बीच प्रदेश में 59.9 MM बारिश हुई है, जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 66.6 MM बारिश होनी चाहिए थी। इसका मतलब है कि पिछले 7 दिनों में सिर्फ 10% ही कम बारिश हुई, जो पूरे महीने के औसत से काफी बेहतर आंकड़ा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे बारिश की कमी पूरी होने की उम्मीद है।