CM Sai congratulated CM Yogi on the success of Mahakumbh, said - 50 thousand devotees benefited from Chhattisgarh Pavilion
रायपुर। प्रयागराज में महाकुंभ के भव्य समापन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि, आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी टेलीफोन पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक और भव्य समापन पर हार्दिक बधाई दी। यह भव्य आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है।
सीएम साय ने आगे लिखा कि, मैं छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। छत्तीसगढ़ के 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास, भोजन व अन्य सुविधाओं का लाभ मिला तथा उन्हें संगम पर स्नान का पुण्य प्राप्त हुआ। संत समुदाय की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुए इस भव्य आयोजन के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई व प्रशंसा देता हूं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media