

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Chaos at Congress review meeting in Delhi: Two candidates clash, dispute escalates to shooting threat
BREAKING NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए बीते गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही माहौल गरमा गया। समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे दो उम्मीदवार-वैशाली से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव सिंह और पूर्णिया से पप्पू यादव समर्थक उम्मीदवार जितेंद्र यादव-आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई, फिर मामला गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों एक-दूसरे को गोली मारने की धमकी देने लगे।
घटना के दौरान मौजूद अन्य नेताओं ने किसी तरह दोनों को अलग किया। बताया जा रहा है कि अलग किए जाने के बाद भी दोनों एक-दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते रहे और बिहार लौटकर “देख लेने” की चेतावनी देते रहे। घटना राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के पहुंचने से पहले हुई, जिसके कारण बैठक का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
घटना पर प्रतिक्रिया
घटना पर प्रतिक्रिया , जितेंद्र यादव ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी। उनके अनुसार संजीव सिंह बिना किसी वजह के नाराज़गी निकालते हुए उनसे उलझ पड़े। इस बीच संजीव सिंह ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह पूरी कहानी अफवाह है तथा ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।
इसी बीच कांग्रेस की अंदरूनी हलचल भी सामने आई। चुनावी हार की समीक्षा से पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि, पार्टी हाईकमान ने अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लिया है। भास्कर ने उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
हाईकमान के बुलावे पर बिहार के जीते और हारे सभी उम्मीदवार गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। सभी नेता इंदिरा भवन में एकत्रित हुए थे, जहां से यह विवाद शुरू हुआ। बैठक का उद्देश्य चुनावी हार के कारणों की पड़ताल करना था, लेकिन प्रत्याशियों के बीच हुए विवाद ने पार्टी की अंदरूनी खींचतान को उजागर कर दिया।