

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Devendra Yadav attacked in Bhilai; BSP demands swift decision from management and government, announces public awareness campaign
भिलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने गुरुवार को भिलाई में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा नेताओं के बीच चल रही खींचतान पर तीखा हमला बोला। बालोद में प्रस्तावित राज्य स्तरीय रेंज रोवर जंबूरी को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बीच चल रहे विवाद पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में इस समय “कुश्ती” चल रही है, जिसमें पुराने और बड़े पहलवानों को नए खिलाड़ी उठा-उठाकर पटक रहे हैं।
स्काउट्स एवं गाइड्स अध्यक्ष पद को लेकर विवाद
देवेंद्र यादव ने कहा कि 13 दिसंबर 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत गजेंद्र यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जबकि इससे पहले यह पद बृजमोहन अग्रवाल के पास था। अग्रवाल का आरोप है कि उन्हें बिना जानकारी दिए यह नियुक्ति की गई, जिसके बाद वे हाईकोर्ट भी पहुंचे। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि यह भाजपा के अंदरूनी संघर्ष को उजागर करता है और संगठन सिर्फ तमाशबीन बना हुआ है।
भाजपा में सीनियर-जूनियर की खींचतान
विधायक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के सीनियर नेताओं को बार-बार जूनियर नेता चुनौती दे रहे हैं और पार्टी नेतृत्व इसे रोकने में असफल है। उन्होंने इसे सत्ता के अहंकार और संगठनात्मक कमजोरी का परिणाम बताया।
रिटेंशन स्कीम, अस्पताल और मैत्रीबाग के निजीकरण पर सवाल
पत्रकारों से बातचीत में देवेंद्र यादव ने भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) प्रबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रिटेंशन स्कीम, सेक्टर-9 अस्पताल और मैत्रीबाग के निजीकरण जैसे मुद्दों पर प्रबंधन गंभीर नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि भिलाई बचाओ अभियान के तहत पांच दिन का उपवास किया गया था, जिसके बाद यह सहमति बनी थी कि सेक्टर-9 अस्पताल को लीज पर नहीं दिया जाएगा और कर्मचारियों-पूर्व कर्मचारियों की सुविधाएं यथावत रहेंगी।
25 जनवरी को मार्च और जनजागरण अभियान
देवेंद्र यादव ने ऐलान किया कि इन मुद्दों को लेकर 25 जनवरी को मार्च निकाला जाएगा, जिसमें टाउनशिप के लोग भी शामिल होंगे। इसके साथ ही टाउनशिप के सभी वार्डों में जाकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से रह रहे लोगों को उनके घरों से हटाना गलत है और उन्हें उसी आवास पर लाइसेंस देने की व्यवस्था होनी चाहिए।
व्यापारियों पर टैक्स वसूली का विरोध
विधायक ने निगम द्वारा व्यापारियों से वसूले जा रहे विभिन्न प्रकार के टैक्स पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि “वन नेशन, वन टैक्स” की बात करने वाली सरकार अलग-अलग टैक्स लगाकर जनता से पैसा वसूल रही है। जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को मिलकर काम करना चाहिए ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो।
संत-महात्माओं की सुरक्षा पर सवाल
देवेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत-महात्माओं और महाराजों को पर्याप्त सुरक्षा न मिलने पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले आयोजनों को पूरी सुरक्षा मिलती है, लेकिन प्रदेश की शान माने जाने वाले संतों को सुरक्षा नहीं दी जाती, जो चिंताजनक है।
डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला
अंत में विधायक ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता से पैसा छीनने और आंतरिक कलह में उलझी हुई है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जनता के अधिकारों की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ेगी और भिलाई के मुद्दों पर पीछे नहीं हटेगी।