

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Chhattisgarh's EV buyers to benefit Rs 138 crore from FAME-II and EMPS-2024 schemes
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए केंद्र सरकार की दो प्रमुख प्रोत्साहन योजनाएं वरदान साबित हुई हैं। पिछले तीन वर्षों में *FAME-II* और EMPS-2024 योजनाओं के तहत राज्य के उपभोक्ताओं को कुल 138 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी का लाभ मिला है।
आपको बता दें कि, केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने मंगलवार को लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
FAME-II योजना (1 अप्रैल 2019–31 मार्च 2024) के तहत अप्रैल 2022 से मार्च 2024 तक राज्य में 33,552 इलेक्ट्रिक वाहन बिके, जिन पर 121.26 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई। वहीं, EMPS-2024 योजना (अप्रैल–सितंबर 2024) के दौरान 13,091 ईवी बेचे गए, जिन पर खरीदारों को 16.74 करोड़ रुपये का लाभ मिला।
अधिकारियों ने कहा है कि, इन योजनाओं में खरीदारों को अलग से आवेदन नहीं करना होता। सब्सिडी सीधे वाहन की खरीद कीमत से घटा दी जाती है और बाद में राशि निर्माता कंपनियों को वापस की जाती है।
ईवी स्कूटर, तिपहिया और कारों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पहल छत्तीसगढ़ में स्वच्छ और हरित परिवहन को नई गति दे रही है।