

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Horrific road accident near Gagra bridge, teacher killed, three seriously injured
धमतरी। धमतरी जिले के गागरा पुल के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं। दुर्घटना में कोटगांव निवासी शिक्षक हेमंत नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हेमंत नेताम संबलपुर में रिश्तेदार के नहवान कार्यक्रम में शामिल होकर सरिता नेताम के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक, जिस पर दिलेश्वर कोसले और जामिनी कंवर (29) सवार थे, गागरा पुल के पास अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गई।
भीषण टक्कर के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी रेडक्रॉस के शेखर साहू ने तत्काल रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन एवं वरदान एंबुलेंस सेवा के शिवा प्रधान को दी। सूचना मिलते ही पप्पू साहू, सोनू साहू, खिलावन साहू, अमन साहू, राजेंद्र चंद्राकर सहित आसपास के ग्रामीण और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों और टीम ने मिलकर घायलों को तुरंत धमतरी के एकता हॉस्पिटल और DCH में भर्ती कराया। मृतक हेमंत नेताम का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।