

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Major Naxalite plot foiled in Bijapur, security forces recovered 50 kg IED
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी, छसबल 9वीं वाहिनी और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 20 और 30 किलो के दो शक्तिशाली IED बरामद किए गए। ये विस्फोटक लंकापल्ली कच्ची सड़क पर बड़े वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे।
संयुक्त टीम निकली सर्चिंग अभियान पर
डीआरजी बीजापुर और छसबल 9वीं वाहिनी की टीम थाना ईलमिड़ी–लंकापल्ली इलाके में नियमित सर्चिंग अभियान पर निकली थी। यह इलाका नक्सलियों की गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है और सुरक्षा बलों ने इसे प्राथमिकता के आधार पर कवर किया।
भारी IED बरामद, कमांड स्विच सिस्टम से लगे
डिमाइनिंग प्रक्रिया के दौरान सड़क के बीचों-बीच संदिग्ध IED मिले। जांच में पता चला कि माओवादियों ने 20 और 30 किलो के दो भारी विस्फोटक कमांड स्विच सिस्टम से लगाए थे। इनका उद्देश्य बड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाना था।
बीडीएस टीम ने मौके पर सुरक्षित नष्ट किया
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बीडीएस बीजापुर की टीम ने दोनों IED को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट किया। विस्फोटक की क्षमता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता ने नक्सलियों की योजना को विफल कर दिया। यदि ये IED समय पर नहीं पकड़े जाते, तो क्षेत्र में बड़ी क्षति और गंभीर घटना हो सकती थी।
क्षेत्र में अभियान जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान को तेज कर दिया गया है। जवानों ने बताया कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।