

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Political turmoil erupts over 'Jamboree 2026' in Balod; Health Minister responds to Congress's corruption allegations - investigations will be conducted if necessary.
बालोद। बालोद में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले स्काउट-गाइड के विशाल आयोजन ‘जंबूरी 2026’ को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आयोजन से जुड़े कार्यों की शुरुआत टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही कर दी गई, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका पैदा होती है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने कहा है कि वह जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है और आवश्यकता होने पर जांच कराई जाएगी।
कांग्रेस के आरोप: नियमों को ताक पर रखकर काम शुरू
कांग्रेस का कहना है कि, जंबूरी आयोजन से जुड़े निर्माण और अन्य कार्य टेंडर से पहले शुरू किए गए। वित्तीय अनियमितताओं की संभावना है। इस मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पूरे आयोजन में पारदर्शिता नहीं बरती गई और सरकारी धन के दुरुपयोग का अंदेशा है।
सरकार का जवाब: “कार्यक्रम अभी हुआ ही नहीं, भ्रष्टाचार का सवाल नहीं”
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, जंबूरी कार्यक्रम की मेजबानी छत्तीसगढ़ को करनी है। काम के आगे–पीछे होने को योजना का हिस्सा बताया, और कहा कार्यक्रम अभी आयोजित ही नहीं हुआ, इसलिए भ्रष्टाचार का सवाल नहीं उठता। यदि आवश्यकता हुई तो जांच कराई जाएगी। सरकार पूरी तरह जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।
“मामला सेंट्रल का, स्टेट का नहीं”– विधायक पुरंदर मिश्रा
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, जंबूरी आयोजन का मामला मुख्यतः केंद्रीय स्तर का है। सब कुछ नियमों के अनुसार होगा। कांग्रेस पर आरोप—“बिना वजह शिकायत करने की आदत” कांग्रेस के भीतर कलह तक न सुलझा पाने का तंज। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता और अधिकारी जेल में हैं, ऐसे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने का नैतिक अधिकार कांग्रेस खो चुकी है।
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का दावा
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया, सरोना में 100 बिस्तरों का नया अस्पताल शुरू, रायपुर पश्चिम, सरोना, नया रायपुर–आरंग में सुविधाओं का विस्तार, रोजाना लगभग 600 डिलीवरी सरकारी व्यवस्था के माध्यम से कराए जाने का दावा, हमर लैब में पिछली अनियमितताओं पर भी बोले—जांच के बाद फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया है।
मनरेगा और सचिन पायलट को लेकर तीखे बयान
सचिन पायलट के प्रदेश दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा को लेकर राजनीति कर रही है, जबकि केंद्र सरकार ने इसे आधुनिक तरीके से लागू किया है। उन्होंने कहा कि,“गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है, कांग्रेस को प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए।”वहीं विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी पायलट पर राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि, “जब उनका राजनीतिक ईंधन खत्म हो जाता है, तो वे छत्तीसगढ़ आते हैं।”