

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Unknown disease causes panic in Sukma, youth dies due to swelling in hands and feet
सुकमा। माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक अंतर्गत डब्बामरका गांव में हाथ-पैर में सूजन की अज्ञात बीमारी से एक युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया और तत्काल मेडिकल टीम को गांव भेजा गया।
इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
डब्बामरका गांव निवासी वेट्टी मुडा (27) के हाथ-पैर में पिछले तीन दिनों से तेज सूजन और दर्द था। परिजन उसे पोटकपल्ली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एंबुलेंस से सुकमा ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
गांव में जांच शिविर, छह ग्रामीणों में मिले लक्षण
कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शिविर लगाया। जांच के दौरान वेट्टी हिड़मा (36), वेट्टी देवा (50), माड़वी (28), वेट्टी देवा (45), वेट्टी हिरमे (50) और ओयम सुक्का (23) में भी हाथ-पैर में सूजन की अज्ञात बीमारी के लक्षण पाए गए। सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है और गंभीर मामलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
पानी के सैंपल लिए गए, कारण अब भी रहस्य
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन गांव के सभी पेयजल स्रोतों से पानी के सैंपल लेकर पीएचई कोंटा भेजे हैं, जिन्हें उच्च स्तरीय जांच के लिए आगे भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि हाथ-पैर में सूजन किडनी से जुड़ी समस्या का संकेत भी हो सकता है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले भी सुकमा जिले में इसी तरह की अज्ञात बीमारी से 84 से अधिक ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक बीमारी का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। ग्रामीण इलाकों में महुआ शराब में नशा बढ़ाने के लिए यूरिया और अन्य जहरीले पदार्थों के उपयोग की आशंका भी जताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग का बयान
कोंटा वीएमओ दीपेश चंद्राकर ने बताया कि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम गांव पहुंच गई है। मरीजों का इलाज जारी है और सभी आवश्यक जांच की जा रही हैं, ताकि हाथ-पैर में सूजन की अज्ञात बीमारी के कारणों का जल्द पता लगाया जा सके।