

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Bone-chilling cold in Chhattisgarh for the next three days, cold wave alert in 17 districts
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं रायपुर समेत 7 जिलों के कुछ इलाकों में तीव्र शीतलहर चलने के आसार हैं।
मैनपाट में जमी बर्फ जैसी स्थिति, सरगुजा संभाग में भीषण ठंड
पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर के मैनपाट में बर्फ जमने जैसी स्थिति बनी रही। मैनपाट सहित पूरे सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां का न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
माना एयरपोर्ट में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा
माना एयरपोर्ट क्षेत्र का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। रात के समय चलने वाली सर्द हवाएं हड्डियों तक असर कर रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और अगले तीन दिन रात की ठंड और तीव्र होगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मौसम पर कोई पश्चिमी विक्षोभ असर नहीं डालता है, तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड और बढ़ सकती है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
रायपुर: न्यूनतम 12.3°C, अधिकतम 29.8°C
माना: न्यूनतम 8.4°C, अधिकतम 28.5°C
बिलासपुर: न्यूनतम 10.4°C, अधिकतम 29.0°C
पेंड्रा: न्यूनतम 10.6°C, अधिकतम 26.0°C
अंबिकापुर: न्यूनतम 5.3°C, अधिकतम 26.7°C
जगदलपुर: न्यूनतम 9.9°C, अधिकतम 29.2°C
दुर्ग: न्यूनतम 8.9°C, अधिकतम 30.9°C
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज सुबह धुंध छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
इन 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 से 12 दिसंबर तक जिन 17 जिलों में शीतलहर की संभावना जताई है, वे है गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा।
वहीं सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा, रायपुर और दुर्ग में कुछ इलाकों में तीव्र शीतलहर चलने की चेतावनी भी दी गई है।