

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: 'Double attack of cold', next 48 hours will be shivering in Chhattisgarh, cold wave alert
रायपुर। बीते दो दिनों से माना और नवा रायपुर का इलाका कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है। यहां रात और दिन के तापमान में करीब 20 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया जा रहा है, जो भीषण ठंड की ओर संकेत कर रहा है। माना एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में अंबिकापुर जैसी ठंड पड़ रही है। दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।
राज्य के उत्तरी हिस्सों में ठंड का प्रभाव चरम पर है। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। मैनपाट और आसपास के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह के समय पेड़ों की पत्तियों पर ओस जमने जैसी स्थिति बन रही है।
राजधानी रायपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित माना एयरपोर्ट और नवा रायपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। यहां रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम है। दिन और रात के तापमान में भारी अंतर के कारण लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में भी मामूली उतार-चढ़ाव के बीच ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है। खासकर सोमवार और मंगलवार को रायपुर जिले सहित दर्जनभर से अधिक क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है, उनमें शामिल हैं, रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा।
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए अलाव जलाने और खुले में लंबे समय तक रहने से बचने की अपील की गई है।