

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Severe cold in Chhattisgarh, yellow alert of cold wave issued in many districts
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों को शनिवार को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ेगा। राजधानी रायपुर में सुबह धूप निकलने के बावजूद धुंध का असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। हालांकि, अगले 24 घंटे बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के संकेत हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी।
शुक्रवार को प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा और कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के एक-दो इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिला। फिलहाल प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है।
मौसम विभाग ने कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी, बालोद, दुर्ग और रायपुर जिलों के एक-दो पॉकेट में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह धुंध छाए रहने की संभावना है। मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जिससे सुबह और रात के समय तेज ठंड का अहसास होगा।