

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Severe cold intensifies in Chhattisgarh, Meteorological Department issues cold wave warning, Ambikapur remains the coldest
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने दस्तक तेज़ कर दी है। बीते दिनों से प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और रात में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का असर इन जिलों में दिखाई दे सकता है। कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से प्रदेश की ठंड और तेज़ होने लगी है।
पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया, जो इसे इस समय छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा क्षेत्र बनाता है। यहां सुबह की धुंध और जमाने वाली ठंड ने लोगों के दिनचर्या पर भी असर डाला है।
राजधानी रायपुर में आज आसमान साफ़ रहेगा और मौसम शुष्क होने की संभावना है। न्यूनतम: लगभग 16°C, अधिकतम: लगभग 30°C सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस होगी, जबकि दोपहर में धूप गर्माहट देगी।