

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Weather changes in Chhattisgarh: Clouds will rain today amidst cold, rain alert in many districts
रायपुर। प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। ऊपरी वायुमंडल में हवा के साथ आ रही नमी के कारण रविवार को राज्यभर में बादल छाए रहे, जिससे दिन में हल्की ठंडक का अनुभव हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन तक इसी तरह के हालात बने रहने का अनुमान है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की वृद्धि और रात की ठंडक में थोड़ी कमी दर्ज होने की संभावना है।
श्रीलंका के आसपास बने चक्रवाती सिस्टम के कारण नमी का प्रवाह छत्तीसगढ़ की ओर हो रहा है। रविवार को रायपुर सहित कई क्षेत्रों में धूप का असर कम रहा। पारा न चढ़ पाने से दिन में ठंडक महसूस की गई। रात में औसत तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नमी का प्रभाव आने वाले एक-दो दिन तक बने रहने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में
दुर्ग रहा सबसे गर्म, अधिकतम तापमान - 30.8°C
अंबिकापुर सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान - 8°C
रायपुर का न्यूनतम तापमान -14.6°C
रायपुर का अधिकतम तापमान -27.4°C
दिसंबर की शुरुआत हल्की बारिश, बादल और ठंड के साथ होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने हल्की वर्षा के लिए अलर्ट जारी किया है। बारिश की संभावना वाले जिले सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और दुर्ग। इन क्षेत्रों में हल्की बौछारों के साथ ठंडक बनी रह सकती है।
राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादलों की मौजूदगी रही, जिससे लोगों को सुहावना मौसम महसूस हुआ। दिन भर आंशिक रूप से बादलछाए रहने की संभावना अगले 24 घंटों में तापमान 16°C से 28°C के बीच रह सकता है।
आने वाले पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण से आ रही नमी के कारण प्रदेश में ठंड और बादलों का संतुलन, दिन और रात के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव, दिसंबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश की संभावना है।