

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Chhattisgarh created history in the field of public health, Raipur's IPHL became the first NQAS certified laboratory in the country, CM Sai expressed happiness
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि दर्ज की है। रायपुर जिला अस्पताल स्थित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (IPHL) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) का प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि रायपुर IPHL देश की पहली ऐसी प्रयोगशाला बन गई है, जिसे यह प्रतिष्ठित मान्यता मिली है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखकर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में हुए सुधार को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने रायपुर जिला अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों के समर्पण और प्रोफेशनलिज़्म की सराहना की।
पीएम-अभिम मिशन का सशक्त उदाहरण
केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि IPHL, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन (PM-ABHIM) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य निगरानी, प्रयोगशाला नेटवर्क और आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत बनाना है। रायपुर IPHL का NQAS प्रमाणन इस बात का प्रमाण है कि, प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरण प्रशिक्षित मानव संसाधन एवं उन्नत अवसंरचना का समुचित एकीकरण करते हुए राष्ट्रीय मानकों का पालन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार, दोहराया संकल्प
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा,“यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले समय में राज्य के अन्य जिलों में भी गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।”उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता आश्वासन की मजबूत होती संस्कृति का परिचायक है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – यह पूरे राज्य की उपलब्धि
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रायपुर IPHL का NQAS प्रमाणन राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा, लैब सेवाओं का मानकीकरण आधुनिक उपकरणों का उपयोग प्रशिक्षित स्टाफ और मजबूत अवसंरचना राज्य सरकार के सतत प्रयासों का परिणाम है।
उन्होंने यह भी बताया कि,अन्य जिलों में भी IPHL को रायपुर मॉडल पर विकसित किया जाएगा, ताकि हर नागरिक को समय पर, सटीक और विश्वसनीय जांच सेवाएँ मिल सकें।
अन्य राज्यों के लिए बना मॉडल
केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश के लिए एक राष्ट्रीय मानक स्थापित करती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में सार्वजनिक स्वास्थ्य परिवर्तन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा।