

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh's daughter Damini Dewangan becomes Miss India Universe 2025
रायपुर — छत्तीसगढ़ की माटी एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। करही बाजार की रहने वाली दामिनी देवांगन ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया है। यह प्रतियोगिता गोवा के कैडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित हुई थी। दामिनी ने न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
इससे पहले जनवरी 2025 में दामिनी ने मिस छत्तीसगढ़ का ताज भी अपने नाम किया था। अब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और मेहनत से मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
एक साधारण परिवार से निकली असाधारण कहानी
दामिनी एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता नारायण देवांगन करही बाजार में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। परिवार में दो छोटे भाई भी हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद परिवार ने दामिनी के सपनों का समर्थन किया और आज वही सपने एक मिसाल बन गए हैं।
वर्तमान में दामिनी एमबीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। प्रोफेशन से फार्मासिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने जनवरी 2025 से प्रोफेशनल मॉडलिंग में कदम रखा और कम समय में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
विजय के बाद दामिनी ने कहा, “अब तक दूसरों को देखकर सीखा है, लेकिन अब मैं चाहती हूं कि मेरी कहानी से लोग प्रेरणा लें। जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं होता, अगर सच्चे मन से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।”
दामिनी का सपना मिस वर्ल्ड बनने का है। वे भविष्य में प्रोफेशनल रनवे मॉडल, ब्रांड शूट आर्टिस्ट और किसी बड़े इंटरनेशनल ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनना चाहती हैं।
विधायक ने दी बधाई, दिया साथ का भरोसा
दामिनी की इस ऐतिहासिक जीत पर भाटापारा विधायक इन्द्र साव उनके घर पहुंचे। उन्होंने दामिनी और उनके परिवार को बधाई दी और हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा, “एक साधारण परिवार की बेटी ने असाधारण उपलब्धि हासिल कर हमारे क्षेत्र और प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। दामिनी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।”