Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh liquor scam: 28 excise officers to appear in court today, ACB/EOW may file challan
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आज एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ACB/EOW) द्वारा दर्ज FIR के तहत 28 आबकारी अधिकारी स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे। कोर्ट ने इन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया था, और उनसे ACB/EOW द्वारा लंबी पूछताछ की जा चुकी है।
आज की पेशी के दौरान, ये आबकारी अधिकारी अपनी जमानत याचिका दायर कर सकते हैं। ऐसी अटकलें हैं कि ACB/EOW आज इन सभी 28 अधिकारियों के खिलाफ चालान भी पेश कर सकती है।
पेश होने वाले आबकारी अधिकारियों की सूची इस प्रकार है। इसमें गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, प्रकाश पाल, ए. के. सिंग, आशीष कोसम, जे. आर. मण्डावी, राजेश जयसवाल, जी. एस. नुखटी, जे. आर. पैकरा, देवलाल वैद्य, ए. के. अनंत, वेदराम लहरे, एल.एल. ध्रुव, जनार्दन कोरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, राम कृष्णा मिश्रा, विकास कुमय गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप भिंग, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनीक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी, मंजू कसेर के नाम शामिल हैं।
यह देखना होगा कि आज कोर्ट में क्या कार्यवाही होती है और क्या ACB/EOW वाकई चालान पेश करती है। इस मामले में आगे की जानकारी जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला; लखमा ने रिश्तेदारों-करीबियों पर लुटाए करोड़ों, 29 पर लटकी जांच की तलवार