

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Chhattisgarh's rice procurement heats up: PCC chief Deepak Baij makes scathing allegations, targets the government and the BJP
छत्तीसगढ़, रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी और किसान हितों को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोमवार को कई गंभीर आरोप और टिप्पणियां की हैं।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि किसान धान टोकन लेने के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों का रकबा कट गया है और पोर्टल भी सही से काम नहीं कर रहा है। महासमुंद में टोकन न मिलने और रकबा कटने की घटना के बाद एक किसान ने आत्महत्या कर ली।
बैज ने अवैध धान जब्त होने पर भी सवाल उठाए। प्रदेश में 1 लाख 52 हजार क्विंटल अवैध धान जब्त होने के बाद उन्होंने कहा कि धान खरीदी दिखाने के लिए ही धान आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमाएं, कर्मचारी और पूरी व्यवस्था सरकार के नियंत्रण में हैं, फिर भी अवैध धान की आमद सरकार की संरक्षण में हो रही है।
जमीन गाइडलाइन दर के नए आदेश
इसके अलावा, उन्होंने जमीन गाइडलाइन दर के नए आदेश की भी आलोचना की। बैज ने कहा कि बिना सोचे समझे ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं और अगर सरकार में सलाहकार होते तो ये निर्णय नहीं होते। उन्होंने इसे “थूक कर चाटने वाला काम” बताते हुए कहा कि यह गलत तरीके से हो रहा है।
बीजेपी पर भी उन्होंने तंज कसा। बैज ने कहा कि BJYM में 35 साल से कम उम्र के लोगों को जगह देने के मामले में बीजेपी कांग्रेस की नकल कर रही है। उन्होंने कहा कि नकल करने के लिए भी समझदारी की जरूरत होती है और इसके लिए बीजेपी को मंत्री केदार कश्यप से सलाह लेनी चाहिए।
संक्षेप में, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने धान खरीदी की प्रक्रिया में खामियों, अवैध धान की आमद और सरकारी निर्णयों की आलोचना करते हुए बीजेपी पर भी कटाक्ष किया है।
अगर चाहो तो मैं इसे और **और भी संक्षिप्त और आसान भाषा में समाचार की तरह** लिखकर तुरंत पढ़ने योग्य बना सकता हूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?