

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chief Minister Vishnu Dev Sai will launch a GIS based property tax portal
रायपुर। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर में जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। इस पोर्टल से बिरगांव, भिलाई-चरोदा, धमतरी समेत प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में अब ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान संभव होगा। इसमें 43 नगर पालिकाएं भी शामिल हैं, जिससे करदाताओं को सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।
यह लॉन्च बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता संगम-2025 के दौरान होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री उन स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन (पैर धोना) कर सम्मान करेंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा, स्वच्छता सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सात नगरीय निकायों और संभाग स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा।
नगरीय प्रशासन व विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य स्तरीय स्वच्छता एवं शहरी सौंदर्याकरण प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इसका उद्देश्य शहरी स्वच्छता को सुदृढ़ करना, सुशासन को बढ़ावा देना और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
यह पहल जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौर इस आयोजन में शामिल होंगे, जिससे यह कार्यक्रम प्रदेश की शहरी विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।