

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Weather: Cold wave intensifies in Chhattisgarh, cold wave alert issued for 18 districts
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य में 9 जनवरी तक शीतलहरी के प्रकोप का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर सहित लगभग पूरे प्रदेश में सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
18 जिलों में शीतलहरी का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 जनवरी को 18 जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा शामिल हैं।
मौसम विभाग ने अड्व़ाइज़रि जारी करते हुए लोगों से सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, गरम कपड़ों का प्रयोग करने और खासकर बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से बचाने की अपील की है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी सर्दी, खांसी और श्वास संबंधी रोगों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
लगातार गिरते तापमान और तेज सर्द हवाओं के कारण कई जगहों पर अलाव का सहारा लिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है। किसानों ने पाला गिरने की आशंका को देखते हुए फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। राज्य में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने के आसार हैं, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
