

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Congressmen clashed: Chandrakar called it a 'bloody fight', Singhdev said 'sometimes I feel like filing an FIR
CG NEWS: छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा विवाद कांग्रेस नेताओं के बीच कथित आपसी टकराव और हाल ही में हुए गोलीकांड को लेकर सामने आया है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ जुबानी नहीं रह गई, बल्कि यह खूनी संघर्ष में बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि मस्तूरी में एक कांग्रेसी ने दूसरे कांग्रेसी को गोली मारी है। चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेसी अब एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। सिंहदेव के पास तो लाइसेंसी हथियार भी है।”
अजय चंद्राकर के इस बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर उनके मित्र हैं, लेकिन इतनी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। सिंहदेव ने कहा, “कभी-कभी मन करता है कि अजय चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर करा दूं।” उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति को कानून के दायरे में रहकर बोलने और रहने का अधिकार है। साथ ही उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ियावाद का जनक कोई भी हो, लेकिन जो यहां आकर बस गया, वही छत्तीसगढ़िया है।”
इस पूरे विवाद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अजय चंद्राकर को पूरी तरह से “फ्रस्ट्रेटेड” बताया। बैज ने कहा कि चंद्राकर को पहले अपने ही मंत्री खुशवंत साहेब से पूछना चाहिए, जिनके साथ गोली चलाने वाले की तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “हो सकता है वह उनके खास हों।”
बैज ने आगे कहा कि भाजपा के नेता ही अक्सर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं और अब कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे बयानों से डरने वाली नहीं है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
इन बयानों के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से तल्खी बढ़ गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिससे राज्य की सियासत में गरमी लगातार बढ़ती जा रही है।