

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Constable shot colleague 11 times in police line, died on the spot, accused in custody
बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे पुलिस विभाग को हिलाकर रख दिया। ड्यूटी से लौटे जवान जब आराम कर रहे थे, तभी रात करीब 10 बजे अचानक गोलियों की गूंज से पुलिस लाइन दहल उठा। सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल से अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर 11 गोलियां बरसा दीं, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत अपनी राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया और हथियार लहराने लगा। वह आत्मसमर्पण के मूड में नहीं था, जिससे जवानों और अधिकारियों में दहशत फैल गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे काबू में किया और मुफस्सिल थाना लाकर हिरासत में ले लिया गया। उससे एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं।
DIG पहुंचे मौके पर, फॉरेंसिक जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय देर रात पुलिस लाइन पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने इसे बेहद गंभीर मामला बताया और कहा कि प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का परिणाम प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर निष्पक्ष जांच की जा सके।
पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक सिपाही सोनू कुमार और आरोपी सिपाही सर्वजीत के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों की हाल ही में सिकटा थाना से बेतिया पुलिस लाइन में पोस्टिंग हुई थी और वे एक ही बैरक में रह रहे थे। लगातार टकराव की स्थिति अंततः इस भयावह अंजाम तक पहुंच गई।
मृतक सिपाही सोनू कुमार भभुआ जिले का निवासी था, जबकि आरोपी सर्वजीत आरा जिले से है। घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। साथी जवान की इस दर्दनाक मौत से पूरा स्टाफ गहरे सदमे में है और पुलिस लाइन में मातम जैसा माहौल है। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे बेतिया के लिए रवाना हो चुके हैं।