Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Court rejects ACB EOW demand for narco test of 4 accused including Suryakant
रायपुर। छत्तीसगढ़ कोल घोटाले मामले में सूर्यकांत तिवारी समेत 4 आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर ACB-EOW की ओर से लगाए गए आवेदन पर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के तर्क को सुनने के बाद कोर्ट ने ACB-EOW के आवेदन को खारिज कर दिया है।
इन आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग –
सूर्यकांत तिवारी (कोल घोटाले का किंगपिन कहा जाता है)
रजनीकांत तिवारी (सूर्यकांत का भाई)
निखिल चंद्राकर (सूर्यकांत के साथ काम करता था)
रोशन कुमार सिंह ( कोयला घोटाले के सिंडिकेट में शामिल)