

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Cyclone Ditwah continues to impact Chhattisgarh even after weakening, with rain expected in southern areas for the next two days.
रायपुर। चक्रवाती तूफान दितवाह का प्रभाव भले ही कमजोर पड़ चुका हो, लेकिन इसका असर छत्तीसगढ़ में अब भी देखा जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान अब गहन अवदाब से घटकर सामान्य अवदाब में बदल गया है। दबाव कम होने के कारण कई क्षेत्रों में बादल छाने और हल्की वर्षा की संभावनाएं बनी हुई हैं। विशेष रूप से राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के चलते फिलहाल प्रदेश के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट नहीं देखी जाएगी। हालांकि उसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। विभाग के अनुसार वर्तमान परिस्थितियां आने वाले सप्ताह में शीतलहर की स्थिति बढ़ाने की दिशा में संकेत दे रही हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई है। तापमान की बात करें तो अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे न्यूनतम रहा।
आज भी राज्य के कुछ हिस्सों विशेषकर दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है।
विभाग ने बताया कि दितवाह तूफान का अवशेष अब पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। यह अवदाब चेन्नई तट से लगभग 30 किलोमीटर दूर केंद्रित है और दिशा-गतिशीलता कम होने से इसका असर आसपास के राज्यों में नमी और वर्षा के रूप में महसूस किया जा रहा है।
राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। तापमान 17 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है। सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस की जाएगी, जबकि दिन में हल्की गर्माहट बनी रह सकती है।