

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

DGGI's big action: GST theft of 92 crores, two accused arrested
रायपुर। जीएसटी विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI), रायपुर जोनल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ो रुपए के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। विभाग ने रायपुर की दो फर्मों अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स के संचालकों को गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान पता चला कि रायपुर की दो फर्मों अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स ने दिल्ली की कई फर्जी कंपनियों से फर्जी बिल के जरिए क्रमश: 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की खरीद दर्शाई थी। इसके आधार पर इन फर्मों के संचालकों ने 24 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने की कोशिश की।
डीजीजीआई द्वारा की गई जांच में फर्मों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में गड़बड़ी पायी गई। खरीदी गई सामग्रियों, जैसे एमएस टीएमटी, एमएस एंगल और एमएस चैनल आदि के वास्तविक परिवहन या डिलीवरी का कोई सबूत नहीं था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीजीजीआई ने अजय ट्रेडर्स के संचालक अजय सिंह और शुभम सेल्स के संचालक शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ जीएसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।