

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Dhamtari triple murder: Accused sitting in police car in clothes dressed as Khoon Se, mocked by showing victory sign
धमतरी। जिले में हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस में आरोपियों का एक सनसनीखेज रूप सामने आया है। तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने के बाद जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया, तो ये आरोपी पुलिस की गाड़ी में बैठकर न केवल बेखौफ नजर आए, बल्कि कैमरे की तरफ विक्ट्री साइन दिखाते हुए पोज भी दिया।
आपको बता दें कि, तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आरोपियों की शर्ट खून से लथपथ है और उनके हाथों पर भी ताजा खून के निशान हैं। हैरानी की बात यह है कि इस नृशंस वारदात के बाद भी उनके चेहरे पर न तो डर है, न शर्म और न ही कोई पछतावा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का बर्ताव न केवल कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाता है, बल्कि पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।