Differences in Congress on Naxalism, Singh Dev said - What Ram did with Ravana, the government is doing with Naxalites.
रायपुर। राज्य में नक्सलवाद पर सियासी बयानबाजी ने एक नया मोड़ ले लिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने नक्सलियों के खिलाफ चल रही सरकार की सख्त कार्रवाई को पुरातन काल की परंपरा से जोड़ते हुए एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना था कि जैसे प्रभु श्रीराम ने रावण को समझाने के बाद भी युद्ध का मार्ग अपनाया, वैसे ही आज की सरकार को भी नक्सलियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने पड़े हैं।
सिंहदेव ने यह भी स्पष्ट किया कि नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के कई मौके दिए गए थे और शांति वार्ता का प्रयास भी किया गया, लेकिन जब नक्सलियों ने हथियार उठाए तो सरकार को भी मजबूरी में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। उनका कहना था कि यह कोई नई नीति नहीं है, बल्कि यह एक पुरानी परंपरा है, जहां राजतंत्र शांति चाहता है, लेकिन जब बात नहीं मानी जाती, तो ताकत का इस्तेमाल करना ही पड़ता है।
यह बयान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के एक दिन बाद अंबिकापुर में दिया। शाह ने बस्तर दौरे में नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी और उन्हें 'नक्सली भाई' कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने शाह के इस बयान पर तीखा हमला किया है, और आरोप लगाया कि भाजपा नक्सलियों के साथ सांठगांठ कर रही है।
कांग्रेस का भाजपा पर हमला: 'नक्सली भाई' कैसे?
कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सवाल उठाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और नक्सलियों की मिलीभगत पहले से ही उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा, "जो नक्सली झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के नेताओं की पूरी पीढ़ी को खत्म कर चुके हैं, उन्हें गृहमंत्री 'भाई' कैसे कह सकते हैं?" बैज ने भाजपा और नक्सलियों को 'भाई-भाई' करार देते हुए यह आरोप लगाया कि दोनों की सांठगांठ से प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है।
इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शाह के बयान पर आपत्ति जताई थी। बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “अनगिनत लोगों का खून बहाने वाले, हमारे जवानों को बलिदान करने वाले कायरों को आपके द्वारा 'भाई' कहना हमारे वीर जवानों का, छत्तीसगढ़ के लोगों का और देश का अपमान है। 'नक्सली' और 'भाई' दोनों एक साथ नहीं हो सकते।”
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media