

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Driving Licence New Rule: DL will be suspended on 5 mistakes, know what are the new rules
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को लेकर सरकार ने ट्रैफिक नियमों को और सख्त बनाने की तैयारी कर ली है। सड़क हादसों पर लगाम लगाने और लापरवाह ड्राइविंग को रोकने के लिए पॉइंट बेस्ड सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया जा रहा है। नए नियमों के तहत अगर कोई ड्राइवर बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है।
5 गंभीर गलतियों पर हो सकता है लाइसेंस सस्पेंड
नए प्रस्तावित नियमों के अनुसार, अगर किसी चालक के खिलाफ 5 बार गंभीर ट्रैफिक उल्लंघन दर्ज हो जाते हैं, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस अस्थायी रूप से सस्पेंड किया जा सकता है। इन उल्लंघनों का रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से रखा जाएगा, जिससे बार-बार नियम तोड़ने वालों पर नजर रखना आसान होगा।
किन गलतियों पर कटेंगे पॉइंट्स?
सरकार जिन गलतियों को गंभीर मान रही है, उनमें शामिल हैं—
रेड लाइट जंप करना
ओवरस्पीडिंग
शराब पीकर गाड़ी चलाना
बिना हेलमेट या सीट बेल्ट ड्राइविंग
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाना
इन नियमों के उल्लंघन पर न सिर्फ भारी जुर्माना लगेगा, बल्कि ड्राइवर के खाते में नेगेटिव पॉइंट्स भी जुड़ेंगे।
डिजिटल रिकॉर्ड से होगी सख्ती
अब ट्रैफिक चालान और नियम उल्लंघन का पूरा डेटा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज होगा। इसका मतलब है कि एक राज्य में की गई गलती का असर दूसरे राज्य में भी दिखेगा। बार-बार नियम तोड़ने वाले ड्राइवर बच नहीं पाएंगे।
सुधार का भी मिलेगा मौका
अगर किसी ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड हो जाता है, तो उसे ट्रैफिक अवेयरनेस कोर्स या टेस्ट के जरिए दोबारा लाइसेंस एक्टिव कराने का मौका दिया जा सकता है। सरकार का मकसद सजा देना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक करना है।
कब से लागू होंगे नियम?
फिलहाल यह नियम अलग-अलग राज्यों में चरणबद्ध तरीके से लागू किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार इसे पूरे देश में एक समान लागू करने की दिशा में काम कर रही है।