

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Swami Avimukteshwarananda returns to Kashi from the Prayagraj Magh Mela and takes a dig at Amit Shah
Swami Avimukteshwaranand: प्रयागराज माघ मेला से लौटकर काशी पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। काशी पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सनातन धर्म से जुड़े मुद्दों को लेकर सीधा हमला बोला।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सनातन धर्म केवल चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह करोड़ों लोगों की आस्था और जीवन पद्धति से जुड़ा विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग सनातन की बात तो करते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर उसके संरक्षण और मूल मूल्यों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर वास्तव में सनातन धर्म की चिंता है, तो गोहत्या, धर्मांतरण और धार्मिक परंपराओं के संरक्षण जैसे मुद्दों पर स्पष्ट और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि सिर्फ भाषणों और बयानों से सनातन की रक्षा नहीं हो सकती।
काशी में उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इससे पहले भी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर सनातन से जुड़े मुद्दों को लेकर टिप्पणी करते रहे हैं। माघ मेले के दौरान भी उन्होंने कई मंचों से धर्म और समाज से जुड़े विषयों पर मुखर होकर अपनी बात रखी थी।
फिलहाल, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के इस बयान पर बीजेपी या गृहमंत्री अमित शाह की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन उनके इस हमले को आगामी राजनीतिक घटनाक्रमों से जोड़कर देखा जा रहा है।